logo

धान की फसल हो रहे बर्बाद,बेबस किसान देख रहे बारिश की राह, नौतनवा। नौतनवा तहसील क्षेत्र और पूरे जिले के किसान बारिश ना

धान की फसल हो रहे बर्बाद,बेबस किसान देख रहे बारिश की राह,
नौतनवा।
नौतनवा तहसील क्षेत्र और पूरे जिले के किसान बारिश ना होने की वजह से काफी चिंतित है, लगभग ज्यादातर किसानों ने धान की रोपाई कर ली है ।रोपाई के कुछ कई दिन बीतने के बाद बारिश ना होने की वजह से धान के पौधे सूख कर पिले होने लगें हैं। कुछ किसान पम्पसेट से खेतों को पानी दे रहे हैं, लेकिन बारिश न होने के कारण वाटर लेवल नीचे हो गया है जिसके कारण खेती की लागत भी बढ़ती ही जा रही है,कुछ किसान मजबूरन बारिश का इंतजार कर के निराश होने के बाद अब पम्पसेट से पानी लगा कर धान की रोपाई कर रहे हैं । जिले में सूखे जैसे हालात नजर आ रहे हैं । अगर कुछ दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो किसानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है । आसमान में बारिश के बादलों को देखते देखते किसानों की आंखें थक गई,किसान बेबस होकर बारिश की राह देख रहे हैं।
मंहगे खाद दवा मजदूरी व ट्रैक्टर की जोताई का कर्ज कुछ किसानों के कंधों से अभी उतरा भी नहीं था कि फिर महंगे डीजल से फसलों को पानी देने के लिए किसान विवश है। किसानों की दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।.





ग्राम सभा पोखर भिंडा टोला बनकटवा से सुहेल खान की ख़ास खबर.... मोबाइल नंबर 7080858923.

*udghosh samay news चैनल को सब्सक्राइब कर बेलाइकॉन जरूर दबाये*

*आपके क्षेत्र आपके शहर या गांव में कोई भी समस्या हो तो हमसे संपर्क करें...*

*सुहेल खान तहसील रिपोर्टर. नौतनवा. उत्तरप्रदेश. महराजगंज*
*Mo 7080858923*

*ताकि आपकी गली मोहल्ले आपके शहर की खबरें आप तक पहुंचा सके*

*खबर और विज्ञापन और चैनल से जुड़ने के लिए भी संपर्क करें*7080858923

3
18373 views