सोशल सिक्योरिटी यूनियन ऑफ इंडिया, प्रयागराज ने चलाया पौधारोपण अभियान
प्रयागराज । गुरु पूर्णिमा दिन के अवसर पर नेशनल सोशल सिक्योरिटी यूनियन ऑफ इंडिया ने पौधारोपण ‘आओ मिलकर पेड़ लगाएं, पर्यावरण को शुद्ध बनाएं,अभियान चलाया । यह अभियान जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह के द्वारा चलाया गया । इस अभियान के लिए जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार ने सोशल मीडिया के द्वारा समाज के अन्य लोगो से इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पौधारोपण करके अभियान में शामिल होने की अपील की थी । इसके तहत प्रयागराज जिले के साथ-साथ जौनपुर, गाजीपुर, लखनऊ तक के लोग इस अभियान में शामिल हुए । इसमें प्रयागराज जिले से अधिवक्ता चंदन कुमार ने गूलर और नीम, श्रीमती माया देवी ने गुड़हल, हाईकोर्ट के अधिवक्ता एस कुमार, संजय ने सागौन, जिला मीडिया प्रभारी ने पीपल एवं जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार द्वारा अमरूद का पौधा लगाया गया । दूसरी तरफ जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करने पर जौनपुर से श्री धर्मेन्द्र पाल एवं उनकी टीम ने दस पौधे लगाए। गाजीपुर से गौरव ने नीम का पौधा लगाया। इस अभियान के द्वारा काफी अन्य लोगो ने भी पौधे लगाए । जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार ने सभी को अभियान से जुड़ कर पौधारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया।