logo

"किसी राजनीति या भेदभाव का शिकार तो नही हो रहा वार्ड नं 55 का मुस्तफाबाद क्षेत्र" = वार्ड में सफाई ना होने की वजह से

"किसी राजनीति या भेदभाव का शिकार तो नही हो रहा वार्ड नं 55 का मुस्तफाबाद क्षेत्र"

= वार्ड में सफाई ना होने की वजह से जगह-जगह लगे गन्दगी के अंबार

जहां एक तरफ लोनी के हर क्षेत्र/वार्ड/कॉलोनी में विकास को चारचांद लगे हुए है।वही लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 55 की पूर्वी मुस्तफाबाद कॉलोनी उसी विकास की गंगा से आज भी कोसो दूर है। मार्गो का निर्माण ना होने की वजह से आज भी लोगो को बरसात के मौसम में कीचड़ भरे मार्ग के आवागमन करना पड़ता है क्योंकि यहाँ गन्दे पानी की निकासी की कोई भी समुचित व्यवस्था नही है। स्थानीय निवासियों का आरोपी की मार्ग और पानी की निकासी के लिए काफी बार मौजूदा सभासद और नगरपालिका करें संबंधित अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया लेकिन गो यहां की जनता की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं यहां की जनता का कहना है कि जब हम लोग भवन टैक्स जल टैक्स भरते हैं तो क्यों नगर पालिका द्वारा हमें आज भी मूलभूत सुविधाओं से दूर रखा गया है आज भी हमारे बच्चों को और हम लोगों को कीचड़ भरे या गलती के भेजते रहें रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है उनका कहना है कि कहीं वार्ड नंबर 55 का मुस्तफाबाद क्षेत्र किसी राजनीति के साथ साथ भेदभाव का शिकार तो नहीं हो रहा ऑफिस कब जा कर उन्हें इस परेशानी से निजात मिलेगी या सिर्फ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उन्हें झूठा आश्वासन दिए जाएंगे

0
20000 views