logo

भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर पंचायत पुरवा में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगो

भीषण गर्मी व उमस भरे इस मौसम में नगर पंचायत पुरवा में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। लोगों का कहना है कि तेज धूप व उमस ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। बिजली की इस आंख मिचौली के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। गर्मी के मौसम में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गई है।

पुरवा नगर पंचायत पीरजादी मोहल्ला के रहने वाले श्याम शुक्ला ने बताया कि दिन में कई बार बिजली 3 से 4 घंटे के लिए जाती है, लेकिन कई बार 5 से 7घंटे के लिए भी गुल हो जाती है। गर्मी में बहुत अधिक दिक्कत हो रही है। अंसार मंसूरी ने बताया कि पिछले 2 सप्ताह से रोजाना 4 से 6 घंटे, बिजली कटौती की जा रही है बिजली घर पर पता करने जाओ तो बताया जाता है कि लोकल फॉल्ट या फिर यह बताया जाता है कि रोस्टिंग का समय है, जिसे सही करवाया जा रहा है लेकिन कब आएगी बिजली ये बताने वाला कोई नहीं है। ज़ाहिद अली पुरवा

5
16312 views