फ़िरोज़ाबाद। थाना दक्षिण के मोहल्ला कोटला में टीम हिकमत उल्ला खान के मुस्लिम समाज के वसीम शेख, दिलनवाज, अजीम, आसिफ नौजवा
फ़िरोज़ाबाद।थाना दक्षिण के मोहल्ला कोटला में टीम हिकमत उल्ला खान के मुस्लिम समाज के वसीम शेख, दिलनवाज, अजीम, आसिफ नौजवानों ने एकता की मिसाल पेश करते हुए शिवम चौधरी नाम के एक हिंदू भाई के घायल हो जाने पर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया एक युवक नशे की हालत में सड़क पर गिर जाने की वजह से घायल हो गया जिससे उसके खून बह रहा था और वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया तभी टीम हिकमत उल्ला खान के साथी वसीम शेख ने देखा तो तुरंत थाना दक्षिण के इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह को सूचना दी और जिला अस्पताल से एंबुलेंस वाले को फोन करके बुलाया और साथ ही घायल युवक को अपने साथियों के साथ जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खां ने कहा कि वसीम शेख ने साथियों के साथ एक हिंदू भाई की जो मदद की है वह काबिले तारीफ है नौजवान इसी तरह एक दूसरे की मदद करते रहेंगे तो प्यार मोहब्बत एकता और मजबूत होगी आइए हम सब मिलकर एकता का पैगाम दें . वसीम शेख ने कहा कि हम लोग इंसानियत को मानने वाले लोग हैं हम अपने शहर में प्यार मोहब्बत एकता के लिए ही काम करते हैं और करते रहेंगे, घायल व्यक्ति का नाम शिवम बताया गया है।उनके इस कार्य के लिए काफ़ी लोग सोशल मीडिया पर प्रशंसा करते नज़र आ रहे हैं और इसे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल बता लोगो को सन्देश दे रहे हैं।रिपोर्ट नूरुल इस्लामफ़िरोज़ाबाद