logo

बीएड प्रवेश परीक्षा बांदा। बीएड प्रवेश परीक्षा में बुधवार को 10 केंद्रों में हुई। रीजनिंग और व्याकरण

बीएड प्रवेश परीक्षा
बांदा। बीएड प्रवेश परीक्षा में बुधवार को 10 केंद्रों में हुई। रीजनिंग और व्याकरण हिंदी के प्रश्नों में परीक्षार्थी उलझे रहे। ओएमआर शीट में उत्तर भरने में तीन घंटे भी कम पड़ गए। यहां पंजीकृत 4400 में 275 अनुपस्थित रहे।


पहली पाली में हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। दूसरी पाली में विषय आधारित और रीजनिंग के प्रश्न पूछे गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि व्याकरण हिंदी के प्रश्नों को समझने में समय लगा। रीजनिंग भी कठिन थी। उधर, नोडल अधिकारी व प्राचार्य राजकीय महिला महाविद्यालय दीपाली गुप्ता ने बताया कि सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई।
Kanpur Double Murder: कलयुगी बेटी ने लांघीं मर्यादा की सारी हदें, मां-बाप का कत्ल करने से पहले प्रेमी संग बनाए थे शारीरिक संबंध
पुलिस की पूछताछ में रोहित ने बताया कि वारदात से पहले उसने कोमल के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। उसके बाद मुन्ना लाल और राजदेवी का चापड़ से गला रेता था। Read latest hindi news (ताजा हिन्दी समाचार) on double murder, kanpur police news today, crime news in hindi - #1 हिन्दी न्यूज़ website.

सवाल घुमाकर पूछे गए
छोटी बाजार निवासी शिवी गुप्ता ने बताया कि विषय आधारित गणित और रीजनिंग के सवालों का उत्तर देने में काफी समय लगा। सवाल घुमाकर पूछे गए थे। इंदिरानगर निवासी प्रियांशु गुप्ता ने बताया कि प्रश्न पत्र न ज्यादा कठिन न सरल। हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान के 50-50 प्रश्न करने थे। सभी प्रश्न किए हैं। बबेरू निवासी प्रियंका ने बताया कि हिंदी व्याकरण में लेखक का नाम, पाठ के नाम और भाषा से संबंधित प्रश्न थे। अगर अच्छे से पढ़कर पेपर दिया जाए तो प्रश्न कठिन नहीं आए थे। स्वराज कालोनी निवासी रमेश पाल ने बताया कि रीजनिंग के प्रश्न कठिन थे। इन्हें समझने में तीन घंटे भी कम पड़ गए।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

1
18645 views