logo

कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी कानपुर से प्रयागराज, चित्रकूट इंटरसिटी को स


कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन संशोधित समय पर चलेगी


कानपुर से प्रयागराज, चित्रकूट इंटरसिटी को सवा दो साल बाद हरी झण्डी
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट ट्रेन को रीस्टोर करने का निर्णय लिया है। 22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट इंटरसिटी सुपरफास्ट (प्रतिदिन) कानपुर सेंट्रल से 18 जुलाई से अगले आदेश तक चलेगी। इसी तरह चित्रकूट से 22441 (प्रतिदिन) भी इसी दिन से चलेगी। बीते सवा 2 साल से बंद चल रही कानपुर इंटरसिटी का संचालन एक बार रेलवे फिर से शुरू करने जा रहा है। 18 जुलाई से इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें - लखनऊ होकर चलने वाली सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस अब से सप्ताह में दो दिन चलेगी



फिलहाल उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा कानपुर से प्रयागराज जंक्शन के रास्ते चित्रकूट जाने वाली इंटरसिटी की संचालन की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। पहले की तरह ट्रेन सुबह कानपुर से 6.00 बजे चलकर 9.15 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन मानिकपुर के रास्ते दोपहर 12.00 बजे चित्रकूट पहुंच जाएगी। वापसी में चित्रकूट से ट्रेन दोपहर 3.55 बजे चलकर शाम 6.20 बजे प्रयागराज एवं रात 9.50 बजे ट्रेन कानपुर सेंट्रल पहुंच जाएगी। इसमें 11 सामान्य श्रेणी, एसी तृतीय का एक, एसएलआर के दो सहित कुल 14 कोच होंगे।



रेलवे के मुताबिक गाड़ी सं. 22441/22442 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट के रीस्टोरेशन के कारण लिंक गाड़ी नंबर-14109 चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल के समय में संशोधन किया गया है। यह संशोधन 18 जुलाई से लागू होगा। इसके मुताबिक, चित्रकूट से यह गाड़ी दोपहर 02.40 बजे रवाना होगी। इसके बाद अतर्रा, बांदा, रागौल, भरवा सुमेरपुर, यमुना साउथ बैंक, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, पतारा, कटहरा रोड, भीमसेन होते हुए 07.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। चित्रकूट से चलकर अतर्रा 3.13 बांदा 3.55 रागौल 4.32 भरुआ सुमेरपुर 4.48 यमुना साउथ बैंक 5.8 हमीरपुर 5.30 घाटमपुर 5.53 पतारा 6.3 कटहरा रोड 6.28 भीमसेन 07.8 कानपुर सेंटर 7.55 बजे पहुंचेंगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये

22
14721 views