logo

सेवा में ज़िलाधिकारी महोदय जनपद महराजगंज महोदय सादर अवगत कराना है की जनपद मुख्यालय के समीप J N ने स्मारक पीं जी का

सेवा में
ज़िलाधिकारी महोदय
जनपद महराजगंज
महोदय सादर अवगत कराना है की जनपद मुख्यालय के समीप J N ने स्मारक पीं जी कालेज महराजगंज स्थापित है जो की गरीब छात्र छात्राओं को पठन पठान करने में सहायक है जो की विगत 10 वर्षों से प्रवेश फार्म वी ए प्रथम वर्ष का 100 और द्वितीय व तृतीय वर्ष का फ़ॉर्म 50 रुपए लिया जाता था लेकिन इस वर्ष महाविधलाय के प्रबंधक के दबाव में बी ए प्रथम से एम ए द्वितीय वर्ष का प्रवेश फार्म 50 रुपये ज़्यादा लिया जाता है जो शासनादेस के विरुद्ध है
तथा गरीब छात्र छात्राओं को अधिक शुल्क देने में काफ़ी असुबिधा हो रही है l
अतः आप श्री मान से निवेदन है कि जो शुल्क बढ़ाया गया है छात्र हित को देखते हुये शुल्क वृद्धि को रोक कर विगत वर्ष के शुल्क को लिए जाने का अनुमति प्रदान करें
अभिषेक गुप्ता छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी

32
20142 views