logo

*जनमानस को परेशानी में डाल दबंग ठेकेदार सड़क पर लगवाता है बकरा बाजार* *स्कूली बच्चों को आने जाने में होती है परेशानी*

*जनमानस को परेशानी में डाल दबंग ठेकेदार सड़क पर लगवाता है बकरा बाजार*

*स्कूली बच्चों को आने जाने में होती है परेशानी*

*कौशाम्बी* सराय अकिल नगर पंचायत द्वारा सप्ताह में दो दिन बकरा बाजार लगवाया जाता है।जिसके लिए सराय अकिल पावरहाउस चौराहा के पास जमीन उपलब्ध कराई गई है।लेकिन बाजार की वसूली करने वाला दबंग ठेकेदार बाजार को सड़क पर लगवाता है और आमजन मानस को परेशानी में डालता है।चौराहा के समीप दो विद्यालय है जहाँ छोटे छोटे बच्चें पढ़ने के लिए आते है।सड़क पर बाजार लगने के कारण मोहल्ले वालों को तथा आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।यहाँ तक कि कभी कभी विवाद हो जाता है।दुकानदार भी सड़क पर अपना ठेला बीच बाजार में खड़ा करने का प्रयास करता है।बकरा लादने वाले वाहन भी बाजार के अंदर खड़ी कर उसमें चारो तरफ बकरा बांध देते है।

*दुर्घटना को दावत देता है बकरा बाजार*

*कौशाम्बी* सराय अकिल के बकरा बाजार के कारण सड़क पर बेढंगे तरीके से वाहन खड़ा कर देते है जो कि किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकता है सवाल यह उठता है कि वसूली बन्द होने के बावजूद बाजार की वसूली किसके कहने पर होती है।क्या वसूली जायज है देखना है कि नगरपंचायत बाजार के लिये कुछ कार्यवाही करता है या फिर आम जनता को कुछ करने के लिये मजबूर कर रहा है

0
14635 views