logo

एक विदेशी भारत में घूमने आया । वो एक भारतीय गाइड को लेकर एक बड़े शहर में सैर कर रहा था। एक जगह अचानक उसने देखा कि रेलवे फ

एक विदेशी भारत में घूमने आया । वो एक भारतीय गाइड को लेकर एक बड़े शहर में सैर कर रहा था। एक जगह अचानक उसने देखा कि रेलवे फाटक बंद था..लेकिन एक भारतीय कन्धों पर अपनी साइकिल लिए रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा था। उसने हैरत से गाइड से पूछा कि ये आदमी क्या कर रहा है?

गाइड ने मुस्कुराकर जवाब दिया "असल में हम भारतीय लोग हमेशा बहुत व्यस्त रहते हैं । अतिव्यस्तता के कारण उस आदमी के पास इतना भी समय नहीं है कि वो ट्रेन के गुजर जाने का इंतज़ार करे इसलिए वो आदमी अपना कीमती समय बचाने के लिए अपनी साइकिल को कंधे पर उठाये रेलवे फाटक क्रॉस कर रहा है।

अंग्रेज ने मन ही मन सोचा, भारतीय बहुत मेहनत करने वाले लोग हैं, अपनी जान तक को जोख़िम में डालकर अपने क़ीमती वक्त को बचाना जानते हैं। कुछ देर बाद जब ट्रेन गुज़र गयी तो अंग्रेज ने रेल फाटक क्रॉस कर देखा कि वही आदमी दूसरी तरफ दर्जन भर लोगों के साथ सड़क किनारे जेसीबी मशीन की खुदाई देखने में मशगूल था ।

मोरल ऑफ दी स्टोरी: भारतीय यातायात व्यवस्था में बस आगे निकलने की होड़ है, भले ही गलत, अव्यवस्थित तरीके से ही क्यों न निकलना पड़े। उसके बाद बाद भले ही आधा घण्टा इंतजार करना पड़े लेकिन गाड़ी घुसेड़ देना है। दूसरी और मुख्य बात यह कि हमारे पास समय बिल्कुल नहीं है क्योंकि हम सबसे अधिक फ्री लोग हैं।

26
14669 views
  
1 shares