logo

आज समाज में सबको आराम करने का आदत पड गया है जो भविष्य के साथ खिलवाड़ है.समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सोच में

आज समाज में सबको आराम करने का आदत पड गया है जो भविष्य के साथ खिलवाड़ है.समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए सोच में बदलाव लाना पड़ेगा.मेरा साफ़ इशारा प्रकृति को बचाना है यदि समय रहते ऐसा नहीं हुआ तो हमारा अस्तित्व ही मिट जायेगा.इसके लिए हमें जो भी कार्य करना पड़े हम करेंगे.जैसे की अधिक से अधिक पौधे को लगाना.इसके लिए हम बीज को लेकर सड़क के किनारे छींट सकते है.पानी की खपत को कम करना या बेकार पानी का भी प्रयोग करना.हम देखते है की बहुत से जगह पर बिना किसी कारण के बहता रहता है उस जगह पर ऐसे तकनीक का प्रयोग करना जिससे पानी का बहाव कम हो.बहते नल को बंद कर देना.वारिश के पानी को एकत्रित करना जिससे की जल स्तर कम न हो.खेती का बढ़ावा देना.गरीब बच्चो को आर्थिक मदद के साथ हो सके तो कुछ समय देकर उसको पढ़ाना.

7
14754 views