logo

लक्सर: अवैध कच्वी शराब बनाने के उपकरणों के साथ घने जंगल से किया गिरफ्तार लक्सर संवादाता मो. साजिद की रिपोर्ट लक्सर

लक्सर: अवैध कच्वी शराब बनाने के उपकरणों के साथ घने जंगल से किया गिरफ्तार
लक्सर संवादाता मो. साजिद की रिपोर्ट
लक्सर । खानपुर थाना क्षेत्र में आय दिन अवैध
कच्ची शराब धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा है
जिसकी सूचना लगातार पुलिस को प्राप्त हो रही थी
पुलिस उप महा निरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वे क्षेत्र अधिकारी लक्सर
के पर्यवैक्षण मैं थानाध्यक्ष खानपुर के नेतृत्व में
वही पुलिस टीमों का गठ्न कर क्षेत्र में चल रहे
अवैध कारोबार के ऊपर अंकुश लग सके जिसमें आस
-पास के गांव में अवैध कच्ची शराब बनाने
कार्य धड़ल्ले से फल-फूल रहा है थाना
खानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिल
थी ग्राम तुगलपुर के आस - पास के घने जंगल में
अवैध कच्ची शराब का कार्य निडर होकर चला जा
रहा था वही थाना खानपुर पुलिस ने जंगल की
कांबिंग करते हुए मौके से बिरम पाल पुत्र कुरड़ी
ग्राम तुगलपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची थराब वे
शराब बनाने के उपकरण जिसमे एक भट्टी 2
ड्रम ,भगौने आदि उपकरणों के साथ गिरफ्त्तार
किया गया है वहीं मोजूद साथी प्रीतम सिंह पुत्र धर्म सिंह उर्फ लाला राकेश पुत्र रतन ग्राम तुगलपुर
गन्ने के खेतों के रास्ते का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे जिसमें पुलिस भागने वाले शातिर अपराधियों की फिराग मैं जुट गई है आबकारी अधिनियम मैं मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा

0
14692 views