logo

जब भी सोचे अच्छा ही सोचे! जब भी सोचे अच्छा ही सोचे यकीन मानिए हमेशा अच्छा ही आपके जीवन मे होगा बुरा वक्त भी आपका गु

जब भी सोचे अच्छा ही सोचे!


जब भी सोचे अच्छा ही सोचे यकीन मानिए हमेशा अच्छा ही आपके जीवन मे होगा बुरा वक्त भी आपका गुलाम बन बैठेगा।

सामान्य गति से बहने वाली हवा से पेड़ नही उखड़ते,वे उखड़ते है आँधी में, तरंगों में कश्तियाँ नही डूबती, वे तो डूबती है जब समुन्दर में अकल्पनीय तूफान आता है,....ठीक इसी तरह जब विपरीत अनसोचि घटना हमारे मानसिक सागर में एक जबरदस्त तूफान पैदा कर देती है, यही वह समय होता है, जो हमारे लिए सबसे अधिक खतरनाक और चुनोतिपूर्ण है..इसे संभालना ही सही मायने में खुद को संभालना होता है।
निश्चित कठिन है पर नामुमकिन नही ये तो कोई बात नही हुई *आपकी निजी जिंदगी का फैसला कोई और करे, ध्यान रहे..
कितने भी बादल क्यो न घिरे कितनी भी बर्फ क्यो न पड़े, सूरज उगेगा क्योकि सूरज कभी मरता नहीं।

0
20643 views