logo

सार्वजनिक कुण्ड में गिरकर मां, बेटे की मौत

चुरू। कातर पुलिस चौकी का क्षेत्र के गांव लालगढ़ में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार लालगढ़ कस्बे के पास नागौर रोड के किनारे सार्वजनिक कुण्ड में  महिला व उसके पुत्र मृत अवस्था में मिले।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर महिला के शव को बाहर निकाला फिर जानकारी होने पर कुंड को पानी से खाली करके बच्चे के शव को बाहर निकालकर परिजनों की जानकारी ली।

पुलिस ने बताया कि,  ‘कुंड में गिरी महिला नोखा तहसील के गांव भगवानपुरा (मुंदड) द्ध पीएस जसरासर निवासी कैलाश देवी एवं उसका बेटा अरविंद बताया जा रहा है।’ कुंड में गिरने के कारणों को जानकारी पुलिस कर रही है। मां-बेटे के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी।

193
17169 views