logo

NSSUI के द्वारा छात्रों के रूम रेंट माफी के लिए चलाए गया अभियान



प्रयागराज । आज राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन (NSSUI) के द्वारा संगठन के जिला अध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह "केडी भाई एक समाजसेवी" के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने घर पे रहते हुए आनलाइन सुविधाएं के जरिए प्रयागराज में रह रहे प्रतियोगी छात्रों एवं अन्य सभी छात्र जो किराए के कमरे में रह रहे है उनके कमरे के किराया को माफ करने के लिए मुहिम चलाया। जिसमे सभी ने छात्रों के रूम रेंट माफ करने की अपील की । जिला अध्यक्ष जी के द्वारा संदेश दिया गया कि इस कोराना महामारी में जहा लोग बेरोजगार हो गए और कमरे के मालिक छात्रों से कमरे का किराया मांग रहे है सभी मकान मालिक वा हास्टल के वार्डन को समझना चाहिए कि छात्रों के पैरेंट्स इस महामारी में कहा से पैसे लाए। सभी लोगो को छात्रों के दिक्कतों को समझनी चाहिए । अन्तिम में जिला अध्यक्ष ने प्रयागराज के सभी मकान मालिको से निवेदन किया कि वो छात्रों का रूम का किराया माफ करे। इस ऑनलाइन  रूम रेंट माफी मुहिम में संगठन के जिला अध्यक्ष के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष अंकुर वैश्य, अभिषेक शर्मा, महामंत्री सचिन , जिला मीडिया प्रभारी सौरभ, महासचिव सुधीर,कोसा अध्यक्ष अंकित, जिला सचिव अजय , एवं अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

144
21254 views