logo

योग करेंगे, आगे बढ़ेंगे!! प्राथमिक विद्यालय दौगलपुर जहानी खेड़ा- आज दिनांक 21जून, 2022 को 8वें अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस

योग करेंगे, आगे बढ़ेंगे!!

प्राथमिक विद्यालय दौगलपुर जहानी खेड़ा- आज दिनांक 21जून, 2022 को 8वें अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाया गया, समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा योग के जीवन में फायदे गये, योग हमारे जीवन को नई स्फूर्ति व ताजगी देकर जीवन को स्वस्थ्य खुशहाल बनाता है! समस्त स्टाफ़ व बच्चों ने विद्यालय में हर्षोल्लास से योग करने में प्रतिभाग किया, छात्रों ने भ्रामरी, ताड़ासन, अनुलोम-विलोम, पद्मासन जैसे अन्य योग करके समाज में नया सन्देश देने समाज में सन्देश देने का काम किया!
इस अवसर प्रधानाध्यापक इक़बाल अहमद सिद्दीकी, व शिक्षक कुलदीप सिंह यादव, विकास कौशल, कमल सिंह, शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे!

13
16858 views