ग्राम सेरना जिला जालौर में मेघवाल समाज परमारो की कुलदेवी अर्बुदा माताजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 दिन का आज
ग्राम सेरना जिला जालौर में मेघवाल समाज परमारो की कुलदेवी अर्बुदा माताजी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 3 दिन का आज शांति पूर्वक समापन हुआ जिसमे पूर्व भीनमाल विधायक समरजीत सिंह जालोर विधायक रामलाल मेघवाल पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष संगीता सिंघल एवं समस्त मेघवाल समाज के समाज बंधू व् ग्रामीण वासी उपस्थित थे