logo

भरतपुर। केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के बिरोध में राजस्थान के भरतपुर शहर में बेरोजगार युवाओ द्वारा उत्पात मचाये जाने

भरतपुर। केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के बिरोध में राजस्थान के भरतपुर शहर में बेरोजगार युवाओ द्वारा उत्पात मचाये जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की इस योजना से आक्रोशित युवको ने अलसुबह शहर में जगह जगह सड़को के डिवाईडरो की लोहे के तार की फेंसिंग, कूड़ेदानों व फेरो कवरो को उखाड़ कर व पलटकर सड़को पर डाल दिया जिससे शहर में कई जगह यातायात अवरुद्ध होने की खबर है। समाजसेवी व पार्षद प्रतिनिधि समुंदर सिंह ने बताया कि हीरादास क्षेत्र में आक्रोशित युवको के इस उत्पात की जानकारी उन्होंने पुलिस व प्रशासन को दी जिस के बाद इस क्षेत्र में जेसीबी की मदद से सड़क पर पड़े डिवाईडर की फेंसिंग को हटवाया गया है। पता चला है कि युवको के उत्पात की इस जानकारी के बाद पुलिस ने सक्रिय होकर कई जगह लाठियां भांजकर युवको को खदेड़ने के साथ कुछ युवको को हिरासत में भी लिया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की जिला इकाई के आक्रोशित बेरोजगार युवकों ने गुरुवार को केंद्र सरकार की इस योजना का जमकर विरोध करते कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन किया था।

0
14712 views