logo

▪️पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने निभाया अभिभावक का फर्ज, दिया वर वधू को आशीर्वाद। ▪️पूर्व प्रमुख की मां के निधन पर जताया

▪️पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने निभाया अभिभावक का फर्ज, दिया वर वधू को आशीर्वाद।
▪️पूर्व प्रमुख की मां के निधन पर जताया गहरा शोक।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रुदौली, अयोध्या।
पूर्व मंत्री Anandsen Yadav गुरुवार को रुदौली विधानसभा के भेलसर निवासी पूर्व प्रमुख सम्मू खां की माता जी की निधन की खबर पाकर उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों के साथ गहरा शोक व्यक्त किया तथा सल्लाहपुर मजरे भैसौली निवासी स्वर्गीय जियालाल यादव की पुत्री के शुभ विवाह कार्यक्रम में साथियों के साथ शामिल हुए।
उन्होंने पहुंचकर वर वधु को अपनी शुभकामनाएं दी व यथासंभव सहयोग करते हुए भविष्य में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। तथा स्वर्गीय जियालाल के तीन और छोटे छोटे नाबालिग बच्चों को भी अपना प्यार व आशीर्वाद दिया। उसके बाद श्री सेन ने अपने तमाम अजीज साथियों के साथ बैठकर चर्चा भी की। उन्होंने बताया रुदौली उनके रग रग में है रुदौली की देवतुल्य जनता की करूंगा हर संभव सेवा दुख हो या सुख हो आप सभी का ये भाई/बेटा आपके बीच सदैव हाजिर रहेगा।
उन्होंने बताया रुदौली विधानसभा में हो रही बदले की भावना से राजनीति किसी भी संभ्रांत साथी के लिए भरे मंच से अशोभनीय टिप्पणी की जाती है। लोगों को पुलिस से प्रताड़ित करने का कार्य किया जाता है। गरीबों को जबरन जमीन कब्जा की जाती है तथा तमाम प्रकार से लोगों पर जुल्म ढाए जा रहे है। उन्होंने कहा लोगों को अपनी गरिमा और मर्यादा बनाकर कार्य करना चाहिए। चर्चा करते हुए उन्होंने कहा अगर आगे से किसी भी हमारे साथी व कार्यकर्ता को सताने का प्रयास किया गया तो होगी आरपार की लड़ाई।
उनके साथ कार्यक्रम में पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सपा नेता राम सागर यादव, सपा नेता रईश खां, छोटेलाल यादव, कमलेश कुमार यादव, राजेश, राम भवन, परशुराम, अमर, अंकित, अनिल, राधेश्याम, बसन्तलाल, देवसरन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

0
14635 views