logo

जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळा वाफळकरवस्ती (बार्डी) येथे प्रवेशोत्सव उत्साहात साजरा जिल्हा परिषद प्राथमिक शाळा वाफळकरवस्ती

जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय वाफलकरवस्ती ( बार्डी) में मनाया गया स्कूल प्रवेश समारोह,


 जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय वफलकरवस्ती (बार्डी) ता. पंढरपूर में मनाया गया प्रवेश समारोह

सोलापूर (प्रतिनिधि):-

    आज जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय वफलकरवस्ती में नए शैक्षणिक वर्ष २०२२-२३ में सभी नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत गुलाब की माला से किया गया उसके बाद महाराष्ट्र सरकार की ओर से नि:शुल्क गणवेश एवं पुस्तकें वितरित की गयी.



    उस समय स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक वासेकर उपाध्यक्ष नितिन वासेकर, सदस्य हनमंत वासेकर, रामदास माली, जयवंत वासेकर, पूर्व राष्ट्रपति विभीषण वासेकर, प्रमोद टेके, अरुण माली, लक्ष्मण वासेकर, समाधान वासेकर, रमेश वासेकर, दीपक वासेकर, महिला विद्या वासेकर , पद्मिनी माली, रूपाली माली, अनीता वासेकर प्रधानाध्यापक किरण ढोबले, सह-शिक्षक ज्ञानेश्वर दुधाने, युवा बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



    ज्ञानेश्वर दुधाने ने कहा, "हम, शिक्षक, स्कूल और छात्रों के समग्र विकास के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सभी माता-पिता का अमूल्य सहयोग मिलता है। यह हमें भविष्य में भी मिलेगा।"

20
14686 views