logo

DDO- चम्बल लिफ्ट परियोजना के पीने के पानी की डाँग में उठी मांग

चम्बल लिफ्ट  परियोजना से पीने का  पानी पहले डाँग को पीने मिले इसको लेकर गांव  स्तर  बीते कई दिनों से मांग उठ रही है ।
डिजिटल डाँग सगठन एवं डाँग के युवाओं पानी के लिये #लांगरा और #गड़ीगांव के बीच  से जा रही पाइप लाइन पर शांति पूर्ण  तरीक़े से   प्रदर्शन किया ।
डाँग क्षेत्र  के सभी पंचायतों के युवाओं ने मिलकर सकारात्मक मांग का समर्थन किया।
एकजुट होकर इस मुहिम में लोगो को जोड़कर  अपनी सकारात्मक मांग को सरकार को सामने रखकर  मनवाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे,  क्योंकि सरकार को मालूम एवं अवगत  करना पड़ेगा   की डाँग क्षेत्र में पानी के बिना जीवन संभव नहीं है।
DDO मेम्बरों ने online मीटिंग  के आधार पर सभी युवा अपने अपने गावों के सरपंचों के लेटर पैड इस पानी की समस्या के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिख,  जिसमें अधिकतर  गांव के सरपंचो ने इस मुहिम से जुड़ने का पूरा भरोसा दिया, सरपंचों की लेटर  पैड को जिला कलेक्टर महोदय को  ज्ञापन देने का विचार किया उसके बाद सभी युवा वह से करौली के जिला कलेक्टर को ज्ञापन देन गए  जिसने आसपास के सभी पंचायतों के सभी युवाओं ने आ के समर्थन किया,  DDO का  उद्देश्य डाँग क्षेत्र का पूर्ण विकास  के लिये मुद्दे उठाना ।  डिजिटल डाँग  का सपना युवा जोश परिवर्तन लाएगा । चम्बल का पानी आएगा।




 

160
14830 views