
*माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव मनाया गया*
माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव उत्साह एवं उमंग क
*माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव मनाया गया*
माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा महेश नवमी उत्सव उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया सर्वप्रथम सभी समाज जन स्थानीय सोमानी गार्डन में एकत्रित हुए तत्पश्चात भगवान महेश की आरती की गई उसके पश्चात माहेश्वरी नवयुवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से नवयुवक मंडल अध्यक्ष के पद पर निलेश सोमानी को चुना गया नवीन कार्यकारिणी में सचिव सचित बाहेती,उपाध्यक्ष शिशिर बलदेवा,कोषाध्यक्ष गौरव बाहेती,मीडिया प्रभारी आदित्य डांगरा,सांस्कृतिक मंत्री विशाल माहेश्वरी,बधाई संयोजक तिलक सोमानी एवं संरक्षक संजय माहेश्वरी, दीपक डांगरा एवं संदीप माहेश्वरी को बनाया गया
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष मनोज सोमानी द्वारा अपने उद्बोधन में समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं हर सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं गर्व माहेश्वरी पर्व माहेश्वरी चहेती माहेश्वरी अक्षत माहेश्वरी कसक माहेश्वरी का प्रमाण पत्र देकर स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के वरिष्ठ रमेशचंद्र जी सोमानी,लक्ष्मीनारायण जी बाहेती,श्याम जी बल्दवा,मदन जी सोमानी,मोहन जी सोमानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सौरव बलदेवा द्वारा किया गया एवं आभार सौरभ सोमानी द्वारा किया गया इसके पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया