logo

वैश्य जनकल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष "श्री वैश्य गोपाल गुप्ता जी" के निर्देश पर जिलाध्यक्ष "श्री रितेश गुप्ता जी"

वैश्य जनकल्याण सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष "श्री वैश्य गोपाल गुप्ता जी" के निर्देश पर जिलाध्यक्ष "श्री रितेश गुप्ता जी" (एडवोकेट) की अध्यक्षता में आज दिनांक 12- 6- 2022 जिला- देवरिया, के "न्याय पंचायत" सिधुवां में दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक बैठक हुआ I बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया I
पूरे 'वैश्य समाज' को एक साथ जोड़ा जाए
'वैश्य समाज' के और तेजी से विकास
'वैश्य समाज' के उच्च स्तरीय शिक्षा 'वैश्य समाज' के रोजगार पर नौकरी के क्षेत्र में, चाहे वह सरकारी हो या निजी क्षेत्र हो, सबसे मुख्य चर्चा "वैश्य समाज" की सुरक्षा पर किया गया I बैठक में मुख्य रूप से आशुतोष गुप्ता, (शाहपुर) हरिकेश गुप्ता, (मठिया खुर्द) हीरालाल गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, श्री राम गुप्ता, मोती गुप्ता, केदारनाथ, दुर्गेश गुप्ता, रवि गुप्ता, दीपक, प्रेमचंद गुप्ता, बाबूलाल गुप्ता, व रामाज्ञा गुप्ता जी ने भाग लिया I और "वैश्य जनकल्याण सेवा समिति" को और मजबूत करने का संकल्प लिया गया I

6
17129 views