माहेश्वरी वंशोपत्ति दिवस के दिन माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा अपने आराध्य देव का अभिषेक एवं पूजन किया गया। अभिषेक का लाभ
माहेश्वरी वंशोपत्ति दिवस के दिन माहेश्वरी समाज बदनावर द्वारा अपने आराध्य देव का अभिषेक एवं पूजन किया गया। अभिषेक का लाभ कीर्ति दीपक जी डांगरा परिवार द्वारा लिया गया। अभिषेक पश्चात समाज द्वारा भगवान भोलेनाथ की आरती की गई। आरती पश्चात नवयुवक मंडल द्वारा नुगदी प्रसादी का वितरण सर्वसमाज के लिए किया गया।