logo

तिर्वा तहशील अधिवक्ता ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन हाल में रिलीज हुई फिल्म सम्रा

तिर्वा तहशील अधिवक्ता ने
महामहिम राष्ट्रपति के नाम पर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाल में रिलीज हुई फिल्म
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म में कन्नौज के प्रतापी महाराजा जयचन्द्र को गद्दार बताए जाने पर फिल्म निर्देशक चन्द्र प्रकाश द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने मांग की
बार एसोसिएशन अध्यक्ष तिर्वा सुरेंद्र यादव के वताया
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म बढ़ा चढ़ा कर दिखाया गया है बेटी की शादी अजमेर के राजा सुमेर सिंह के साथ की थी जिनसे पृथ्वीराज चौहान का जन्म हुआ एवं दूसरी बेटी की शादी कन्नौज के राजा विजय चंद से की जिनसे राजा जयचंद का जन्म हुआ जब दिल्ली के राजा अनंगपाल तोमर वृद्ध होने लगे तब उन्होंने तीर्थ दर्शन पर जाने की इच्छा प्रकट की तीर्थ दर्शन पर जाने से पहले दिल्ली का राजयपाठ कुछ दिन के लिए महाराजा जयचन्द्र को सौंप दिया पृथ्वीराज चौहान ने छल व गद्दारी पूर्वक अपने नाना को दिल्ली राज से बेदखल कर दिया और अपने नाना को वहां से भगा दिया पृथ्वीराज चौहान ने अपने मौसेरे भाई कन्नौज के राजा जयचंद की बहन को दिल्ली भगा ले गया जोकि सामाजिक रूप से बहुत ही घिनौना जघन्य अपराध है इस फिल्म के निर्देशक चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने कन्नौज के परम प्रतापी राजा जयचंद को गद्दार बताया है जबकि कन्नौज के परम प्रतापी राजा जयचंद महान थे इतिहास में कहीं भी यह नहीं मिलता है कि कन्रीज के राजा गद्दार थे जिससे कन्नोज की पावन भूमि का ओर कन्नोज की महान जनता एवं उनके पूर्वजों का अपमान है जिससे हम कन्नौज़ वासी यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष तिर्वा सुरेंद्र यादव, परमानंद एडवोकेट सुरजीत यादव व अन्य लोग मौजूद रहे

0
16545 views