logo

गुमशुदा ग्राम नगला कोड़ी निवासी जयवीर सिंह का पुत्र विशाल कुमार (बिट्टू) जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष है। कल सुबह दिनाँक 6

गुमशुदा

ग्राम नगला कोड़ी निवासी जयवीर सिंह का पुत्र विशाल कुमार (बिट्टू) जिसकी उम्र करीब 27 वर्ष है। कल सुबह दिनाँक 6-6-2022 को घर से 20 हजार रुपये लेकर सामान लेने बाजार गया था जो कि अभी तक घर लौट कर नहीं आया है उसके पास मोबाइल भी था जो उसके जाने के बाद से ही बंद जा रहा है। परिजनों ने उसे खोजने का बहुत प्रयास किया उसके बाद भी उसका कोई भी पता नहीं चल
पाया है।
गुमशुदा का हुलिया :-
नाम - विशाल कुमार (बिट्टू)
उम्र - 27 साल
कपडे - धारी दार सफेद कमीज़, पीले रंग की पेंट, नीले रंग के जूते
चेहरा - गोल, सुन्दर, बीच की मांग
लंबाई - 5 फीट 5 इंच

जिसकी रिपोर्ट थाना हरदुआगंज मैं दिनांक 7-7-2022 को दर्ज है
जिस किसी को भी मिले वो कृपया इस नंबर पर सूचना देने की कृपा करे।

37
21700 views