logo

Kota प्रचंड बालाजी गौशाला समिति पर बलबीर जी दिनांक 4 जून 2022 से गौशाला समिति ओर प्रसाशन की अनदेखी से नाराज़ हो आमरण अन

Kota
प्रचंड बालाजी गौशाला समिति पर बलबीर जी
दिनांक 4 जून 2022 से गौशाला समिति ओर प्रसाशन की अनदेखी से नाराज़ हो..
आमरण अनशन पर...
बलबीर जी ने बताया पिछले माह 6 गौवंश मात्र इसलिए मर गए। क्योकि इन्हें भर पेट खाना नही मिला।इस बात की जानकारी बलबीर जी ने गौशाला समिति के कर्ता-धर्ता शिवराज जी को दी।लेकिन एक माह बीत जाने पर भी समिति के संचालकों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।ओर न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला।
बलबीर जी ने जानकरी के मुताबिक़ हर सक्षम अधिकारी को इस बात की सूचना दी। कम से कम इस तरह की संस्थाओं पर पूर्ण विस्वास न करते हुए खुद इस तरह की गतिविधियों पर संज्ञान ले।
लेकिन इन सब के बाद भी आज एक माह बीत जाने पर भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नही हुई। इस बात से नाराज़ हो बलबीर जी ने 4 जून 2022 से आमरण अनशन पर जाने का संकल्प लिया। समाज के कई प्रतिष्ठित लोग भी बलबीर जी के समर्थन में साथ है।और इस तरह किसी बेजुबान को भूखा रखने का सभी लोग विरोध कर रहे हैं।
जबकि गोशाला के लिए कई पशु व धर्म प्रेमी लोग अनुदान देते है।

38
14738 views
  
1 shares