logo

उड़ान टीम इंदौर द्वारा आयोजित युवा वरिष्ठ कवि सम्मेलन एवं धरोहर सम्मान 12 जून को होगा। इंदौर | संस्था विद्यांजलि भारत

उड़ान टीम इंदौर द्वारा आयोजित युवा वरिष्ठ कवि सम्मेलन एवं धरोहर सम्मान 12 जून को होगा।

इंदौर | संस्था विद्यांजलि भारत मंच के प्रकल्प उड़ान एक पहल के अंतर्गत संस्थापक दामोदर विरमाल एवं जिला समन्वयक जितेंद्र शिवहरे निस्वार्थ भाव से घरों में छिपी साहित्य कला से जुड़ी प्रतिभाओं को निशुल्क रूप से स्वतंत्र मंच व सम्मान देने हेतु निरंतर सक्रिय व प्रयासरत है।

संस्था का उद्देश्य नवांकुर प्रतिभाओं को प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण के लिए तैयार करना और एक श्रेष्ठ रचनाकार के रूप में देश और दुनिया मे ख्याति दिलवाने में सहायता करना है। इसी क्रम में संस्था द्वारा निरंतर सक्रिय रहकर मासिक काव्यगोष्ठी, युवा वरिष्ठ कवि सम्मेलन, अर्धवार्षिक कवि सम्मेलन और महारथी कवि सम्मेलन जैसे आयोजन के अंतर्गत छुपा रुस्तम सम्मान, धरोहर सम्मान, मध्यप्रदेश गौरव सम्मान और महारथी सम्मान से सम्मान भी दिया जाता रहा है और आगे भी दिए जाएंगे।

युवा वरिष्ठ कवि सम्मेलन के रूप में 12 जून 2022 रविवार दोपहर 1 बजे से यह आयोजन सम्पन्न होगा जो कि विक्टोरिया लायब्रेरी (महादेवी पुस्तकालय), रोटरी क्लब ऑफ इंदौर सेंट्रल, शासकीय पी.सी. सेठी चिकित्सालय के पीछे, 15 उषागंज छावनी (जीपीओ) इंदौर में होने जा रहा है। आयोजन में मध्यप्रदेश के कई जिलों से 26 कविगण शिरकत कर रहे है। उक्त आयोजन में इंदौर के 3 वरिष्ठ साहित्यकारों को धरोहर सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा।

17
14677 views
  
1 shares