logo

स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए पुनः होगी प्रारंभिक चयन परीक्षा लखनऊ: प्रमुख सचिव, खेल विभाग, उ०प्र० शासन एवं

स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रवेश के लिए पुनः होगी प्रारंभिक चयन परीक्षा
लखनऊ: प्रमुख सचिव, खेल विभाग, उ०प्र० शासन एवं अध्यक्षा प्रबन्ध समिति, उ०प्र० स्पोर्ट्स कालेजेज़ सोसाइटी लखनऊ द्वारा दिनांक 30.05.2022 को दिये गये आदेशानुसार प्रदेश के समस्त मण्डलों के अर्ह अभ्यर्थी जो प्रारम्भिक चयन परीक्षा वर्ष 2022-23 से किसी भी कारणवश प्रतिभागिता से वंचित / छूट गये हैं उन्हें पुनः एक अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए इन अभ्यर्थियों की कम्बाईन्ड प्रारम्भिक चयन परीक्षा दिनांक- 06.06.2022 को ( वालीबाल एवं बैडमिंटन बालक /बालिका, क्रिकेट- फुटबॉल केवल बालक वर्ग एवं जूडो बालिका वर्ग ) तथा 07.06.2022 को
( एथलेटिक्स,कबड्डी एवं तैराकी केवल बालक वर्ग , हॉकी जिमनास्टिक एवं कुश्ती बालक /बालिका वर्ग ) गुरू गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ में प्रातः 6:00 बजे से खेलवार आयोजित करायी जाएगी |

123
23124 views