logo

सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन यज्ञाचार्य आचार्य देवेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी

सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के पहले दिन यज्ञाचार्य आचार्य देवेंद्र कुमार शास्त्री के सानिध्य में विधि-विधान के साथ वेदी पूजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा बैंड बाजा व डीजे के साथ निकाली गई, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते
व नाचते हुए चल रही थी। कलश यात्रा
ग्राम पंचायत मुगरा ( श्री जाहरवीर महाराज के स्थान से प्रारंभ हुई उमर्दा होते हुए वापस मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कथा व्यास देवेंद्र कुमार ने कहा कि श्रीमद्भागवत के अनुसरण से भक्त का कल्याण होता है और जीवन में सुख व शांति का अनुभव होता है। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर बडे़ ही सौभाग्य से प्राप्त होता

15
14689 views