logo

सेवा निवृत्ति के एवसर पर पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन समपन्न। महू| कुछ बिखरे से पन्ने ...कवि श्री एस

सेवा निवृत्ति के एवसर पर पुस्तक विमोचन एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन समपन्न।


महू| कुछ बिखरे से पन्ने ...कवि श्री एससी अस्थाना की पुस्तक का विमोचन काव्य मंजूषा साहित्य वल्लरी, महू के तत्वाधान एवं कवि विनोद सिंह गुर्जर के संयोजन में कैंटोमेंट गार्डन स्थित तरूछाया में बाहर से पधारे कवि व कवियत्रियों के मध्य संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ववलन एवं अतिथि सम्मान से की गई तत्पश्चात मधुर स्वर में सरस्वती वंदना तृप्ती मिश्रा द्वारा की गई । इंदौर से मुख्य अतिधि के रूप में पधारे वरिष्ठ कवि चकोर चतुर्वेदी एवं छत्तीसगढ़ से पधारी डॉ बीना सिंह रागी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्रीमती आरती डोंगरे, खरगोन एवं अंजुम मनोहर, भिण्ड से थे। अतिथि कवियों में कंचन बाला, छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी अतुकांत काव्य धारा में सुंदर अलंकार का प्रयोग देखने को मिला वहीं भीलवाड़ा, राजस्थान से पधारी मधु महक एवं खरगोन से पधारे वीरेन्द्र दसौंधी "वीर" द्वारा देशभक्ति ओज की रचनायें पढ़ सभी की वाहवाही अर्जित की। वहीं भोपाल से पधारे कवि डॉ मुकेश कबीर ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद रचना द्वारा समा बांध दिया। धामनोद से पधारे कवि बृजेश जी पटवारी ने अपने मुक्तक व गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उज्जैन से पधारी स्वाति सिंह गहलोत द्वारा ममता और नारी सशक्ति पर रचना सुनाकर जन-जन तक संदेश दिया। पुस्तक समीक्षा पर अपने वक्तव्य में आरती डोंगरे एवं अंजुम मनोहर ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम के कुशल संचालन का नेतृत्व बिंदु के पंचोली द्वारा किया गया। आयोजन में बाहर से पधारे कवियों के साथ स्थानीय सभी कवियों ने रचना पाठ कर एससी अस्थाना जी को बधाई प्रेषित की। आयोजन सांय ६ बजे चालू हो मध्यरात्रि तक चलता रहा। कार्यक्रम के अंत में पुस्तक के कुछ अंश लेकर कवि आस्थाना उपस्थित हुये एवं सभी को सम्मानपत्र एवं पारितोषिक वितरित कर आभार व्यक्त गया।

20
14682 views