logo

कन्नौज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गजेंद्

कन्नौज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने मौजूद लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा मुद्रा लोन हेतु प्रेषित की गई। पत्रावलियों का सत्यापन कर मुद्रा लोन स्वीकृत किया जाए। निवेश मित्र पोर्टल पर कोई भी आवेदन लंबित नहीं रहना रहना चाहिए। श्रम विभाग की निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन के निस्तारण की स्थिति अत्यंत खेदजनक है। श्रम विभाग निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करें।
बैठक में शस्त्र लाईसेंस की मांग अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की आयोजित बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उनकी हर संभव मदद की जाए। बैठक में कुछ उद्यमियों/व्यपारियों द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस की मांग की गई, जिसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता के आधार पर ही शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाएगा। कहा कि वैसे तो पुलिस आपकी व जनसामान्य की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
अतिक्रमण के कारण गल्ला व्यापार में दिक्कत इसी कड़ी में उधमियों द्वारा मकरन्द नगर में औद्योगिक स्थान के विस्तार हेतु अनुरोध किया गया तथा कहा गया कि गुरसहायगंज में अतिक्रमण के कारण गल्ला व्यापार में दिक्कत आ रही है। इसके साथ ही कन्नौज तिर्वा क्रासिंग के मध्य सार्वजनिक शौचालय बनवाए जाने का अनुरोध किया। नगरीय तालाबों का अतिक्रमण हटाने व तालाबों के सौंदर्यीकरण का भी अनुरोध किया।
अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने कहा कि अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने व तालाबों के सौंदर्यीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय के निर्माण हेतु सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सर्वे कराकर शौचालय के निर्माण हेतु कार्यवाही की जाए। उद्यमियों द्वारा नगर पालिका गुरसहायगंज की गलियों में गंदगी तथा खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का अनुरोध किया गया, जिसपर अपर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उधमी / व्यापारी उपस्थित रहे

25
14678 views