logo

पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि के विरुद्ध वामपंथी दलों का धरना प्रदर्शन

गोंडा। वामपंथी दलों ने पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के सवाल पर पूरे देश में धरना प्रदर्शन करके मांग पत्र राष्ट्रपति व राज्यपाल को दिया गया।

मांग पत्र में मांग की गयी कि पेट्रोल डीजल के दाम प्रति लीटर 80 के पार हो गए हैं उसको तुरंत सरकार वापस ले। विश्व में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अभूतपूर्व गिरावट आई है। इस गिरावट का आम जनता को लाभ मिल पाता, इससे पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर, उत्पाद कर और बढ़ा दिया और राज्य सरकारों ने वैट कर बढ़ा दिया। रही सही कसर प्रतिदिन डीजल पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर तेल कंपनियों ने पूरी कर दी।

रसोई गैस की भी काफी कीमत काफी बढ़ गई। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमतों की मार से किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और आम जनता को राहत दिलाने के लिए वामपंथी दल द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही हैं। वामपंथी दलों द्वारा देशभर में मूज्य वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया किया जा रहा है और उपरोक्त मूल्य वृद्धि के विरोध में आज हमारे जनपद सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए हैं।

 ज्ञापन के माध्यम से पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर हाल के सप्ताहों में बढ़ाए गए उत्पादों पर उत्पाद कर और वैट को तत्काल वापस लेने, पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस को पूर्व की मूल्य नियंत्रण प्रणाली द्वारा लागू करने, महंगाई, भ्रष्टाचार पर तुरंत रोक लगाने, आयकर के दायरे से बाहर समस्त परिवारों को हर माह 7500 रुपये उनके खाते में डाले जाने, यूपी में चरमरा चुकी कानून व्यवस्था की हालत को नियंत्रित किये जाने, दलितों महिलाओं और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोकने, कोविड-19 अस्पतालों एवं एकांत केंद्रों की दयनीय व्यवस्थाओं के सुधार लान और आधिकारिक जांच किये जाने लोगों को मानवी संजीदगी से मुफ्त इलाज कराने आदि की मांगें की गयी हैं।

कार्यक्रम में राजीव कुमार, सत्यनारायण त्रिपाठी सीपीआई से ईश्वर शरण शुक्ला, सीपीआई एमएल जमाल खान, सीपीएम से कौशैलेंद्र पांडे आदि शामिल थे।

144
14653 views