logo

नमक कारोबारी और भाजपा नेता जयपाल पूनिया मर्डर के विरोध में हुए आंदोलन पर राजस्थान विधानसभा में सरकारी उप सचेतक व नावां (

नमक कारोबारी और भाजपा नेता जयपाल पूनिया मर्डर के विरोध में हुए आंदोलन पर राजस्थान विधानसभा में सरकारी उप सचेतक व नावां (नागौर) MLA महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को चुप्पी तोड़ी। वे कुचामन शहर में तेजा सर्किल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। MLA महेंद्र चौधरी ने RLP प्रमुख व नागौर MP हनुमान बेनीवाल से लेकर BJP के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मर्डर मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं था। इसके बावजूद पॉलिटिकल माइलेज के लिए नागौर MP हनुमान बेनीवाल और BJP नेताओं ने झूठे आरोप लगाए।

1
16985 views
  
2 shares