logo

जयपुर राजस्थान (सहदेव गठाला) आज दिनांक 22 मई 2022 को जयपुर के शांति एशियाटिक स्कूल में, जयपुर डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियन

जयपुर राजस्थान (सहदेव गठाला)
आज दिनांक 22 मई 2022 को जयपुर के शांति एशियाटिक स्कूल में, जयपुर डिस्ट्रिक्ट कराते चैंपियनशिप 2022 का आयोजन हुआ, जिसमें जयपुर जिले के लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया, शांति एशियाटिक स्कूल के चयनित 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया और पदक जीते अपराजिता सिंह गोल्ड मेडल, हारदिया वरा यदुवंशी गोल्ड मेडल, विंस जांगिड़ ब्रोंज मेडल एवं प्रियांशी कुमावत ने ब्रोंज मेडल जीता |
ऑल इंडिया गोजू रीयू कराते एसोसिएशन के फाउंडर एवं डायरेक्टर, अंतरराष्ट्रीय रेफरी एंड जज सिहान कमलेश जांगिड़ ने बताया कि, यह खिलाड़ी पिछले 2 वर्ष से मार्शल आर्ट की कठोर ट्रेनिंग कर रहे हैं, जिसका परिणाम आज सबके सामने है, यह सभी खिलाड़ी माह जून में राजस्थान राज्य कराते चैंपियनशिप मैं भाग लेंगे, मेडलिस्ट खिलाड़ियों को मेरे द्वारा अतिरिक्त कराते तकनीके सिखाई जाएगी, जिससे यह आज की तरह स्कूल, माता - पिता एवं अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जयपुर राजस्थान और भारत का नाम रोशन कर सकें

1
14635 views
  
1 shares