logo

घुघली (महराजगंज) : घुघली नगर मे पालिथिन में सामान बेचने पर कटेगा चालान दुबारा अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माने के साथ चलेग

घुघली (महराजगंज) : घुघली नगर मे पालिथिन में सामान बेचने पर कटेगा चालान दुबारा अतिक्रमण करने पर भारी जुर्माने के साथ चलेगा बुलडोजर - एसडीएम मो. जसीम

नगर मे चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाए जाने पर कटेगा चालान

घुघली (महराजगंज) रिपोर्ट- नगर पंचायत घुघली कार्यालय पर रविवार को व्यापार मंडल के साथ बैठक किया गया।
बैठक में नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी SDM वजह से की अध्यक्षता में कई बंधुओं पर चर्चा की गई। शासन के निर्देश में नगर में पिछले दिनो अतिक्रमण को हटाया गया था SDM मो. जसीम ने कहा कि अगर दुबारा से किसी ने अतिक्रमण हटाए हुए जगहों पर कब्जा करने की कोशिश की तो उनको दोगुना जुर्माने के साथ FIR लिखवा कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगर में सोमवार से पॉलिथीन के विरूद्ध भी अभियान चलाने का आदेश दिया गया यदि कोई दुकानदार पालथिन में सामान बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बैठक के दौरान घुघली में यातायात नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाने का भी निर्देश दिया उन्होंने कहा कि यदि कोई बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस , बिना आरसी पेपर, एवं चार पहिया वाहन चलाते समय बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाया तो उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी साथी उनके गाड़ी का चालान भी किया जाएगा।
Sdm को शिकायत मिला कि घुघली नगर में आए दिन नवयुवको द्वारा चौराहों पर मोटरसाइकिल से स्टंटबाजी किया जाता है जहां पर राहगीरों को काफी समस्याएं भी होती है कुछ लोग चोटिल भी हो जाते है इसकी सूचना मिले पर sdm ने नगर पुलिस को निर्देश दिया कि यदि कोई भी बाइक स्टंटबाजी करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।

सब्जी बाजार के लिए एक स्थान बनाएगी स्थानीय प्रशासन। एसडीएम मो. जसीम

घुघली नगर में सब्जी बाजार के लिए कोई व्यवस्था जगह न होने के कारण वहां व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसके कारण घुघली नगर में कई वार्डों में अलग-अलग दिन सब्जी बाजार लगाया जाता है इससे राहगीरों को जाम की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
व्यापार मंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि नगर में एक विशेष स्थान को चिन्हित कर उसे सब्जी बाजार बनाया जाएगा ताकि बाजार के समय किसी को भी जाम की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अब सरकारी जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमण- एसडीएम मोहम्मद जसीम

घुघली नगर में नगर पंचायत का 27 तालाब है जिस पर वहां के कुछ लोगों ने पक्के मकान बना लिए हैं और कुछ जगह ही तलाब दिख रहे हैं। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जल्द ही प्रशासन द्वारा नगर पंचायत की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा और वहां जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई की जाएगी।

6
14715 views