logo

कमिश्नर साहब भीनमाल पुलिस की सांठ गांठ गजब की हैं भीनमाल शहर का भोपा फर्जी शादी के मामलें में सजा काट चुका हैं अंधविश्व

कमिश्नर साहब भीनमाल पुलिस की सांठ गांठ गजब की हैं
भीनमाल शहर का भोपा फर्जी शादी के मामलें में सजा काट चुका हैं अंधविश्वास के नाम पर जादू टोना में लिप्त अपराधी को हाल ही एक मामलें में कोर्ट ने जाँच के लिए सख्त आदेश दिए हैं लेकिन भीनमाल पुलिस की मेहरबानी देखिए पुलिस विभाग के सरकारी वाहन के आगे बैठकर बेख़ौफ़ फोटो खींचने के साथ स्टेट्स पर रखकर पुलिस की महिमा मंडन कर रहा हैं ।

भीनमाल डिप्टी सीमा चौपड़ा के मुख्यालय पर ये फोटो पुलिस की अपराधियों में दोस्ती को साझा कर रही है .....जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला को तुंरत प्रभाव से एक्शन लेकर *आम जन में विश्वास अपराधियों में भय* के धेय्य को सार्थक करने की जरूरत हैं.....

फोटो के समय में सरकारी वाहन कौनसे अधिकारी के अधीन था ?

वाहन चालक ने किस परिस्थितियों में वाहन अपराधियों के हाथ दे दिया ?

क्या अपराधियों को चरण देने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग किया जा रहा हैं ?
फोटो शोसल मीडिया पर वायरल

और भी सवाल है लेकिन देखना है कब कार्रवाई होती है । BHAWAR LAL

0
19180 views