logo

#युवा की अनोखी सोच एक अनोखी पहल होटल दरबार रसोई की मानव सेवा के साथ देश सेवा एक युवा ने लिखी नई कहानी सीकर में

#युवा की अनोखी सोच

एक अनोखी पहल होटल दरबार रसोई की
मानव सेवा के साथ देश सेवा
एक युवा ने लिखी नई कहानी

सीकर में एक नई शुरुआत की इस होटल ने

आइए हम बताते है एक स्पेशल कहानी राजस्थान के सीकर में NH-52 जयपुर सीकर हाइवे पलसाना बाईपास पर स्थित है ये होटल दरबार रसोई के नाम से वैसे तो होटल पर बहुत सारी पोस्ट देखने को मिलती है जो पैदल गरीब पीड़ित राहगीरों की मदद करते हुई हाल ही में इन्होंने एक पहल की है
भारतीय सेना के जवानों के लिए इन के यहाँ 50% चाय में छूट रहेगी छोटे से रोजगार में इतना बड़ी छूट जहाँ लोग कमाने की सोच रखते है इस होटल के संचालक कैलाश सिंह का मानना है सेवा से बढ़कर ओर कुछ नही भगवान ने सेवा लायक बनाया है तो में करता रहूँगा इसी के साथ होटल से एक कूल्ड चाय पियोगे तो
हर एक कूल्ड पर 1 रुपया सेवा में लगाया जायेगा । कैलाश सिंह का जीवन वैसे भी सेवा को समर्पित है एक युवा जहा इस उम्र में ऐश आराम की सोचते है वही ये युवा लगातार सेवा कार्य से जुड़ा हुआ है । ग्राम पंचायत में लगातार सेवा कार्य करना कभी युवाओं को लेकर गांव की जलाशय की सफाई करना देश सेवा में जाने के लिए उन्हें प्रेरित करना । हम इन्हें दो साल से लगातार देख रहे है । ये लगातार सक्रिय रह कर कार्य कर रहे है । अगर इसी तरह हर युवा की सोच हो जाए तो देश की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी।ऐसे लोगो को दिल से सल्यूट इन से आप संपर्क भी कर सकते है यही सच्ची देश सेवा समाज सेवा
व मानवता का परिचय है

31
15316 views