logo

रामपुर कारखाना के समीप डुमारी चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा चालक समेत कई दुकानों को रौंदा। डुमरी पहुंचने से

रामपुर कारखाना के समीप डुमारी चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो रिक्शा चालक समेत कई दुकानों को रौंदा। डुमरी पहुंचने से पहले बभनौली मोड़ पर एक व्यक्ति को रौंदा व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। तड़के 4:30 पर डुमरी निवासी टेम्पो चालक राधेश्याम यादव अपने चौराहे पर देवरिया के लिए सवारी भरने के लिए । सवारी की इंतजार कर रहे थे। तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी। हालत गंभीर होने पर। PHC डुमरी ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा। मौके पर लोगो के हवाले से बताया जा रहा है की ट्रक ड्राइवर ने शराब पीकर गाड़ी चलाने से यह घटना हुई। ट्रक ड्राइवर को रामपुर कारखाना के थाना पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर दोनो को कब्जे में ले लिया है।

4
17198 views