बीते कल *वैश्य जनकल्याण सेवा समिति* के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश पर कल दिनाँक 15/05/2022 को *ग्राम शाहपुर पोस्ट रामप
बीते कल *वैश्य जनकल्याण सेवा समिति* के प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देश पर कल दिनाँक 15/05/2022 को *ग्राम शाहपुर पोस्ट रामपुर कारखाना जिला देवरिया* में संगठन के संबंध में एक सभा की गई । जनसभा *दोपहर 1बजे से शुभारम्भ होकर 3बजे* तक सभा चला । जिसमे उपस्थित *अध्यक्ष जी रितेश गुप्ता , हरिकेश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता,अर्जुन गुप्ता , आत्मा गुप्ता, अनिल गुप्ता, रामनारायण गुप्ता (ग्राम प्रधान बेलवा), रवि गुप्ता, गिरीशनारायण गुप्ता, शम्भू गुप्ता , आदि लोग* मौजूद रहे। और अपने *वैश्य समाज* को आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया।