
विधायक उत्तरी जांगड़े ने देर रात तक किया जनसंपर्क, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का दिला रही लाभ
शासन की योजनाओं का ला
विधायक उत्तरी जांगड़े ने देर रात तक किया जनसंपर्क, ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का दिला रही लाभ
शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे -उत्तरी जांगड़े
संतोष कुमार साहू|सारंगढ़ :- छत्तीसगढ़ अ.जा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज देर रात्रि तक सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम सालर,तेंदुवा अमलीपाली ब व पाकरडीह में जनसंपर्क कर लोगों की समस्या सुनी उल्लेखनीय हो कि विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार क्षेत्र के दौरे पर हैं और वैवाहिक कार्यक्रम श्रीमद्भागवत,दशकर्म,षष्टि में घर घर पहुंच लोगों से मिलजुल कर जनसंपर्क में जुटी हुई है इसी कड़ी में आज उन्होंने ग्राम सालार,तेंदुवा अमलीपाली ब पाकरडीह में जनसंपर्क कर लोगों की समस्या को सुनी और उनके निराकरण को लेकर मौके पर अधिकारियों से फोन पर बात करके निर्देशित किया
जहां एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में प्रत्येक विधानसभा पहुंचकर लोगों से रूबरू होकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिक से अधिक लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने प्रतिबद्ध हैं इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने भी जनसंपर्क कर शासन की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया और अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की साथ ही उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत कराने को कहा और मौके पर अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या सुलझाए एवं गांव के विकास के लिए घोषणा भी की व उन्होंने कहां की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का अगले माह सारंगढ़ में दौरा प्रस्तावित है इसे ध्यान में रखते हुए मैं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को अवगत कराना चाहूंगी कि विधानसभा अंतर्गत आमजन के समस्याओं को तत्काल निराकरण किया जाये एवं प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाये
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से विश्व नाथ बरिहा सरपंच सालर,निराकार पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी उपसरपंच, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, महेंद्र गुप्ता, सिंह पटेल, चोकलाल पटेल,घनश्याम पटेल,मयंक पटेल, विश्वनाथ सिदार,जश्केतन पटेल, कलपराम पटेल ,धरम पटेल, रामकुमार पटेल,उज्जल सारथी,धर्मेंद्र (मुन्ना) पटेल ,मोहनदास मानिकपुरी, दीपक पटेल, हरी पटेल,अभय पटेल, ईश्वर पटेल,देवनद पटेल, दुर्गेश पटेल, त्रिलोक पटेल लोकेश पटेल विमल पटेल संजू पटेल सालिक पटेल अभिमन्यु बारेठ सोहनदास मानिकपुरी ग्राम पंचायत अमलीपाली (ब) पाकरडीह के जनप्रतिनिधिगण संतराम पटेल सरपंच गौरव पटेल उपसरपंच पितांबर वैष्णव, दिगंबर पटेल, ताराचंद निषाद भोला साहू ,अरुण सिदार, मनोज साहू ,डिग्री पटेल ,शिव कुमार चौहान,जयकरण सिदार, निरंजन पटेल एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे।