logo

महू में 12 जुलाई 2022 को होने जा रहे (उड़ान - कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) में आप भी करा सकते है आपकी शार्ट फ़िल

महू में 12 जुलाई 2022 को होने जा रहे (उड़ान - कवि सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह) में आप भी करा सकते है आपकी शार्ट फ़िल्म, गीत अल्बम या स्वरचित पुस्तक का विमोचन।

इंदौर । संस्था विद्यांजलि भारत मंच इंदौर द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक आयोजन (उड़ान) साहित्य,कला व समाज की घरों में छिपी नवांकुर प्रतिभाओ को स्वतंत्र मंच व सम्मान देने हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिसमें श्रेष्ठ युवा 10 रचनाकारों का काव्यपाठ व सम्मान, मानवसेवा गौसेवा मातृभाषा हिंदी सेवा एवं विलक्षण 4 प्रतिभाओं का सम्मान, श्रेष्ठ 3 पत्रकारों का सम्मान समिति द्वारा तय किये जाते है।
संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 3 आयोजन होते है जिसमें युवा वरिष्ठ कवि सम्मेलन, उड़ान कवि सम्मेलन एवं महारथी कवि सम्मेलन शामिल है।

किन्तु इस बार संस्थापक दामोदर विरमाल द्वारा गतिविधियों में कुछ बदलाव करते हुए निर्णय लिया गया है कि उनके सभी आयोजनो में अब उन प्रतिभाओ को भी एवसर दिया जाएगा जो अपने गीत एलबम, शार्ट मूवी, और स्वरचित पुस्तक का विमोचन बड़े स्तर पर करवाना चाहते है लेकिन बड़ा मंच नही मिलने के अभाव में अपना कंटेंट अधिक से अधिक लोगो तक नही पहुंचा पाते जिससे उनकी प्रतिभा व संबंधित जानकारी समय रहते जनता तक नही पहुंच पाती।
संस्था की राष्ट्रीय समन्वयक श्रीमती सपना अमित मिश्रा, प्रदेष समन्यवक सूरज दुबे, इंदौर जिला समन्वयक जितेंद्र शिवहरे ने सभी साहित्य कला से जुड़ी प्रतिभाओं से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में संस्था की टीम से जुड़ें ताकि सभी को निशुल्क रूप से मंच व सम्मान का लाभ मिल सके, और अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी हेतु फेसबुक पेज - https://www.facebook.com/VidhyanjaliBharat को Like या Follow करें

21
20667 views
  
2 shares