सूरजपुर के मानी क्षेत्र में संचालित एस़ईसीएल की रेहर और गायत्री खदानों से भारी मात्रा में कोयला अवैध ईंट भदृ में खपाया
सूरजपुर के मानी क्षेत्र में संचालित एस़ईसीएल की रेहर और गायत्री खदानों से भारी मात्रा में कोयला अवैध ईंट भदृ में खपाया जा रहा है़़ चोरी करने के लिए नवयुवकों को पैसा का लालच दिया जा रहा़ जानकारी के मुताबिक सूरजपुर जिले के मानी क्षेत्र में संचालित एस़ईसीएल की रेहर और गायत्री खदानों से भारी मात्रा में कोयला अवैध ईट भटों में खपाया जा रहा है़़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मानी क्षैत्र में 4 कोयला खदान का संचालन होता है़़ थ
जिसमे गायत्री, रैहर केतकी और आमगांव खदान बंद है लेकिन गायत्री और केतकी खदान चालू है और इही दो खदानों से कोयला चोरी किया जाता है़़ बताया जाता है कि खेतों में छिपाकर रखा जाता हैं जो कोयला अवैध ईंट भद्म का संचालन करने वाले खरीदते है़ शाम होने के बाद मानी खदान के समीप चोरी का कोयला खरीदने के लिए पिक्अप और छोटा हाथी जैसे वाहनों की लाइन लग जाती है़।