logo

रामनगर : कोदोपुर में कोयला मंडी बंद करने की मांग, सभासद ने DM को लिखा पत्र वाराणसी। रामनगर कोदोपुर में खुली कोयला मंड

रामनगर : कोदोपुर में कोयला मंडी बंद करने की मांग, सभासद ने DM को लिखा पत्र

वाराणसी। रामनगर कोदोपुर में खुली कोयला मंडी को बंद कराने की मांग फिर से परवान चढ़ने लगी है। भाजपा सभासद नन्द लाल चौहान ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर इस मंडी को तत्काल बंद करने की मांग की है।

जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में सभासदों ने भी अपनी सहमति जताते हुए अपने हस्ताक्षर किए हैं। भाजपा सभासद नंद लाल चौहान ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है की अगर कोयला मंडी बंद नही हुई तो रामनगर में बड़ी संख्या में लोग बीमारों की लाइन में खड़े दिखेंगे।

सभासद रितेश पाल गौतम,अशोक अग्रहरि, हरिशंकर सिंह, संतोष शर्मा, अजय सेठ, दिलीप जायसवाल,मनोज यादव, मणि शंकर शर्मा, चिंता देवी आदि ने भी इस मांग से सहमति जताई है और अविलम्ब इस कोयला मंडी को बंद करने की मांग की है।

131
17946 views