logo

CTET NOTIFICATION JULY 2022 केंद्रीय शिक्षक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2022 के जुलाई माह में परीक्षा आयोजित ह

CTET NOTIFICATION JULY 2022
केंद्रीय शिक्षक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2022 के जुलाई माह में परीक्षा आयोजित होने के अवसर हैं. आपको बताते चलें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रतिवर्ष दो बार आयोजित की जाती है तथा यह केंद्र स्तर पर सरकारी अध्यापक बनाने के लिए पात्रता निर्धारित करती है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीटेट परीक्षा को कराता है. यह दो खंडों में परीक्षा आयोजित की जाती है प्राथमिक और उच्च प्राथमिक. प्राथमिक की परीक्षा कक्षा एक से कक्षा 5 तक के अध्यापक बनने के लिए होती है तथा कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापक बनने के लिए उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है. इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थी भारत के किसी भी केंद्रीय सहायता प्राप्त तथा अन्य स्कूलों में प्राथमिक अध्यापक एवं सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हो सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा भी आयोजित करवाते हैं जैसे उत्तर प्रदेश में सुपर TET आयोजित की जाती है.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पाठ्यक्रम की बात करें तो इसमें पांच विषय मुख्यतः पूछे जाते हैं जिसमें बाल विकास, सामान्य हिंदी, सामान्य गणित, पर्यावरण और अंग्रेजी से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल मिलाकर डेढ़ सौ प्रश्न पूछे जाते हैं तथा ऋण आत्मक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं होता है .सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 150 में से 90 अंक तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी 82 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकते हैं.
Omveer Singh

12
14657 views