logo

एसपीओ की टीम ने लद्दाख बाॅर्डर पर शहीद भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकाला

नैनी (प्रयागराज)। लद्दाख बाॅर्डर पर भारत चीन झड़प में शहीद वीरों को विशेष पुलिस अधिकारियों की टीम ने एसपीओ उप प्रभारी अजय यादव के नेतृत्व में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कैंडल मार्च निकाला गया, जोकि मल्हारा फाटक से शुरू होकर शंकर ढाल पर समाप्त किया गया ।  कैंडल मार्च के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में थाना नैनी के सिपाही अजीत प्रजापति पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।

मार्च में शामिल एसपीओ टीम के वरिष्ठ सदस्य शेख लियाकत अली, मोहम्मद अहमद, इकराम मुल्लाह, वीरेंद्र पटेल, प्रमोद शर्मा, राकेश जयसवाल, प्रिंस दीक्षित, दीपक जायसवाल, शनि भारतीय, सलमान, रवि मिश्रा, अश्वनी,  सुशील शर्मा, थाना नैनी के कांस्टेबल कर्णवीर यादव, प्रमोद यादव ने वीर सैनिकों के चित्र पर  पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

144
14701 views