डॉक्टरों की समर वेकेशन लीव शुरू:कल से एम्स, हमीदिया में मिलेंगे आधे डॉक्टर; बढ़ेंगी मरीजों की तकलीफें कोरोना संकट के द
डॉक्टरों की समर वेकेशन लीव शुरू:कल से एम्स, हमीदिया में मिलेंगे आधे डॉक्टर; बढ़ेंगी मरीजों की तकलीफेंकोरोना संकट के दो साल बाद डॉक्टरों को गर्मियों की छुटि्टयों में घूमने का मौका मिलेगा। आज से समर वेकेशन लीव शुरू हो गई हैं। कल सोमवार से एम्स और हमीदिया अस्पताल में आधे डॉक्टर ही ड्यूटी पर रहेंगे। डॉक्टरों को रोटेशन में एक-एक महीने की लीव दी गई है। डॉक्टरों के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर जाने से मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा वहीं ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ पर वर्कलोड बढ़ जाएगा।मरीजों को यहां होगी परेशानीओपीडी मे आधे डॉक्टर ही रहेंगे, जिससे दिखाने के लिए लंबी कतार लगेगी।सुपर स्पेशलिटी विभागों में एक या दो डॉक्टर ही रहेंगे। उन्हें ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के अलावा सर्जरी भी करना होगी। ऐसे में ज्यादा जरूरी नहीं होने पर सर्जरी टाली जा सकती है।ऑन कॉल ड्यूटी के लिए भी डॉक्टर कम हो जाएंगे।हमीदिया अस्पताल के क्लीनिकल डिपार्टमेंट में कुल 240 डॉक्टर हैं। इनमें से 120 कल से ही छुट्टी पर चले जाएंगे।इन विभागों में कम डॉक्टर, इसलिए होगी ज्यादा दिक्कतरेडियोथैरेपी : 3न्यूक्लियर मेडिसिन : 1नेप्रोफोलॉजी : 1पीडियाट्रिक सर्जरी : 2कार्डियक सर्जरी : 2गैस्ट्रो मेडिसिन : 4बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी : 3स्किन एंड वीडी : 3एम्स में भी हुई छुट्टियां शुरूइधर भोपाल में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश कल से शुरू हो जाएंगे। एम्स हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक यहां 215 डॉक्टर हैं जिसमें से आधे यानी 110 चिकित्सक मई में बाकी जून से 30 दिनों की छुट्टी पर रहेंगे। डॉक्टरों के ना होने पर मरीजों को यहां भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।