logo

नानपारा बहराइच.. नानपारा क्षेत्र के ग्राम भोपतपुर बेलवा रेलवे क्रासिंग के पास संत पीटर स्कूल के सामने सड़क के गड्ढे में आ

नानपारा बहराइच.. नानपारा क्षेत्र के ग्राम भोपतपुर बेलवा रेलवे क्रासिंग के पास संत पीटर स्कूल के सामने सड़क के गड्ढे में आये दिन एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है आज मोटर साइकिल सवार जय प्रकाश, जगमोहन निवासी पिपरी माफ़ी ईटहा के रहने वाले को रोड के गड्ढे ने लहू लुहान कर दिया सरकार के गड्ढे मुक्त दावे को विभाग ढेंगा दिखाता नज़र आ रहा है।

9
14673 views