logo

उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया बुरांश एवं माल्टे का जूस बनाने का प्रशिक्षण उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों

उपवा के तहत पुलिस परिवार की महिलाओं को दिया गया बुरांश एवं माल्टे का जूस बनाने का प्रशिक्षण

उत्तराखण्ड पुलिस परिवारों के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन गोपेश्वर में समय-समय पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये जाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। घनश्यामस्मृति पहाड़ी फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर के सहयोग से पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं को बुरांश के फूलों और प्रिजर्व माल्टा पल्प से बुरांश और माल्टा जूस बनाने का प्रशिक्षण दिया गया साथ ही पैकेजिंग व प्रिजर्वेशन की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाए गए जूस को पुलिस लाईन में निवासरत लोगों द्वारा 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा गया, व उपयोग करने के बाद बनाए गए जूस की तारीफ भी की गयी। उपवा की पहल से पुलिस परिवार की महिलायें काफी उत्साहित हैं। महिलाओं द्वारा घनश्याम स्मृति पहाड़ी फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड सगर का भी आभार प्रकट किया गया। इस दौरान प्रभारी महिला हेल्पलाइन उपनिरीक्षक मीता गुसांई, म0का0 अनीता, पिंकी एवं अन्य महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रही।

0
14635 views
  
1 shares