logo

27 अप्रैल 2022 दिन बुधवार फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम आयोजन में ग्रामीण शामिल हुए और कृषि मंत्री और कृषि राज्य मंत्री क

27 अप्रैल 2022 दिन बुधवार
फसल बीमा पाठशाला कार्यक्रम आयोजन में ग्रामीण शामिल हुए और कृषि मंत्री और कृषि राज्य मंत्री किसानों से किये संवाद

ग्राम पंचायत सिसैया दलेल खां पोस्ट दुबहा बाज़ार गोंडा | आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत csc के माध्यम से ग्रामीणों को किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी, लाइव दिखाया गया
1- फसल बीमा के बारे में बताया गया
2- किसान क्रेडिट कार्ड
3- प्रधानमंत्री सम्मान निधि
4- Pmsym
5- Pmkym
6- Ayushman yojna
7- Electricity Bill
CSC से सम्बंधित सेवा के बारे में किसान भाइयों को जागरूक किया गया
और किसान भाइयों कि पी एम् किसान का इ-केवाईसी किया गया और आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया और लाइट बिल जमा किया गया
और बहुत सारी सरकारी सेवावों के बारे में बताया गया
कार्यक्रम में शामिल हुए सिसैया के और पास पड़ोस के किसान भाई
लाइव वेब कास्टिन्ग के द्वारा संभव हुवा
ऑपरेटर : मो इफ्राहीम खान
सिसैया दलेल खां गोंडा

9
14713 views
  
1 shares